Friday, February 13, 2015

Adhuri Aas

आजकल जिंदगी के अजब दौर पर हूं
दिन  भर टूट कर सोता हूं.. नींद  के  लिए रात  अधुरी रह जाती हैं 
पैर  में पंख बांध कर शामिल तो  हूं, वख्त के साथ साथ , बस जो मेरे  साथ हैं , उनके  साथ रहने की गुजारिश अधूरी रह जाती हैं.. सुबह शाम आते जाते तो हैं सूरज चाँद, बस ढलते दिन के एक साथ   शाम गुज़ारने की ख्वाईश  अधूरी रह जाती हैं.
अनकही बातो का पुलिंदा हैं मेरे पास ,कोई मिलता नही अपना सा और  मन की बात होटों तक आकर अधूरी रह जाती हैं.
यूँ तो पहनने को ख़ूबसूरत लिबास हैं मेरे पास.. माँ  पास  होती तो मुस्करा देती नाज़ से.. बस इतनी सी आस अधूरी   रह जाती हैं।
 बंजारों सी हैं ज़िंदगी,  अंधरे के साथ घर में दाखिल होता हूं  काश कर रहा होता कोई मेरा भी इनज़ार  बस इतनी सी बात  पर मायूसी आखो के रस्ते चेहरे पर आ जाती हैं।




4 comments:

Unknown said...

Well said chanchal..:)

Chanchal Khurana said...

Thank you Dharm.

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Chanchal Khurana said...

wish you Happiness!

चांद का चक्कर !

ये जो तारे ठिठुऱते रहे ठण्ड में रात भर !   ये    सब चांद का चक्कर है !   ये जो आवारा बदल तलाशते रहे घर !   ये   सब...