Sunday, June 21, 2020

रास्ता!

कोई इंसान एक दिन में  खुदखुशी नहीं करता नहीं झूलता फांसी के फंदे पर , नहीं कूदता ट्रेन के आगे न नींद की बे हिसाब गोलिया खाता है! बहुत लोग,बहुत से किस्से और हादसे जिम्मेदार होते है बहुत बार! बड़ी कशमकश लगती है ज़िंदगी को वापिस जीतने में या फिर हार जाने में मसलन धीरे धीरे मरने लगती है आँखों की चमक कभी कभी चुप्पी का शोर होता है या फिर अनगिनत ठहाके पर मरने लगती है बात करने वाले की आवाज़ की खनक! मुमकिन है बहुत बोलने वाला एकदम शांत हो जाए या फिर शांत रहने वाला बरबस बोलता रहे ! इस लड़ाई में सिर्फ सच बोलती है आँखे! हो सकता है बातचीत में नज़र चुराने लगे! मुमकिन है के नशे की दुनिया में आराम मिलने लगे दिमाग को! या फिर हो सकता है सुकून की तलाश में निकल पड़े राहगीर किसी पहाड़ पर या फिर अकेलापन रास आने लगे कभी कभी तो कभी लगने लगे शोर बेहतर! आसान नहीं है लड़ना , धीरे धीरे मर रही होती है बेबाक़ हंसी
हज़ार नियामते
होती है मगर जीतने लगती है एक कमी!
धीरे धीरे मर रहे होते है सपने
फिर ज़रूरी नहीं लगता कोई जाने या समझे!
शरीर का ख़त्म होना हादसा है! सुर्खिया बन जाता है! पर कमज़ोर पड़ती ज़िंदगी हर रोज़ किश्तों में ख़त्म होने से बचने के लिए चुपचाप तलाश करती कोई रास्ता है !

जंगली लड़की!

                                                       अरे ! कितनी जंगली लड़की हो तुम ! उगते सूरज को आँखों में   भरती   हो काजल के...