Sunday, October 29, 2017

बाग़ी औरते




सुना है आजकल बढ़ती तादाद में शामिल है बाग़ी औरते

जो दिन भर चक्की की तरह पिसती है

रात को तकलीफ से सिसकती है

पर मुँह से उफ़ तक नहीं करती है बाग़ी औरते

सदियों पुरानी बेड़ियों को तोड़ना चाह रही है

खुद का वज़ूद तलाश करती

अपने रास्तो की तलाश में निकल पड़ी है बाग़ी औरते

मलूक से मेहनतकश में तब्दील हो रही है

आवाम के लिए मसला संजीदा बनकर उभर रही है

टूटी,बिखरती, फिर से संभलती बाग़ी औरते!

No comments:

चांद का चक्कर !

ये जो तारे ठिठुऱते रहे ठण्ड में रात भर !   ये    सब चांद का चक्कर है !   ये जो आवारा बदल तलाशते रहे घर !   ये   सब...